सिवनी/भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी में हवाला लूट मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। SDOP पूजा पांडेय और बंडोल थाने के टीआई अर्पित भैरम समेत कुल 11 पुलिसवालों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इस मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जबकि बाकी 6 फरार हैं।
जानकारी के अनुसार, 8 और 9 अक्टूबर की रात SDOP पूजा पांडेय ने NH-44 पर चेकिंग लगाई थी। इसी दौरान नागपुर से जबलपुर जा रही एक गाड़ी में 2.96 करोड़ रुपये की हवाला रकम बरामद हुई। आरोप है कि पूजा पांडेय ने यह पूरी रकम आरोपियों से ले ली और बिना कानूनी कार्रवाई किए उन्हें छोड़ दिया। अगले दिन हवाला कारोबारियों ने सिवनी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिससे हड़कंप मच गया।
आईजी प्रमोद वर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए SDOP पूजा पांडेय, टीआई अर्पित भैरम और अन्य 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और मामले की जांच जबलपुर के एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह को सौंपी। जांच में हवाला कारोबारियों सोहन परमार, इरफान पठान और शेख मुख्तार के खिलाफ भी लखनवाड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया।
आईजी प्रमोद वर्मा ने मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया। इस मामले को लेकर पुलिस महकमे में आरोपी पुलिसकर्मियों को बचाने की चर्चाएं सामने आईं, लेकिन मंगलवार को FIR दर्ज कर न्याय सुनिश्चित किया गया।