SCO Summit in China 2025: SCO शिखर सम्मेलन में एक साथ नजर आए पीएम मोदी, पुतिन और जिनपिंग , देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात है। एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति शी के साथ विचारों का आदान-प्रदान। करीब 7 साल बाद तीनों एक ही मंच पर दिखे। वहीं एससीओ सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी- शी जिनपिंग-व्लादिमीर पुतिन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

बता दें कि, एससीओ समिट को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित करते हुए दुनिया को SCO का नया मतलब समझाया। मोदी ने कहा कि, भारत ने SCO में एक सकारात्मक भूमिका निभाई है। उन्होंने संगठन के लिए भारत की सोच और नीति को तीन स्तंभों पर आधारित बताया। ये तीन स्तंभ S- सिक्योरिटी, C- कनेक्टिविटी और O अपॉर्चुनिटी है। वहीं मोदी ने आतंकवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि आतंकवाद पर किसी भी तरह का दोहरा मापदंड स्वीकार्य नहीं है।

https://x.com/narendramodi/status/1962345355045158979

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *