ईद के मौके पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन फिल्म की रिलीज के साथ ही वह एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। इस बार चर्चा का कारण उनकी हाथ में बंधी घड़ी बनी है, जिस पर अयोध्या के राम मंदिर का चित्रण किया गया है। सोशल मीडिया पर इस घड़ी को लेकर जोरदार बहस छिड़ गई है।
महामंडलेश्वर ने दिया हिंदू धर्म अपनाने का निमंत्रण
इसी बीच, मध्य प्रदेश के इंदौर के महामंडलेश्वर श्री राम गोपाल दास महाराज ने सलमान को हिंदू धर्म अपनाने का न्योता दे दिया। उन्होंने कहा कि यदि सलमान सनातन धर्म स्वीकार करते हैं, तो इंदौर के राजवाड़ा में उनके सम्मान में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। महामंडलेश्वर ने आगे कहा, “अभी तो उन्होंने हाथ में राम मंदिर वाली घड़ी पहनी है, हम उनके गले में भी राम नाम का दुपट्टा ओढ़ाएंगे।”
गौरतलब है कि सलमान खान का जन्म इंदौर में हुआ था और उनका इस शहर से गहरा नाता है। इसलिए यह विवाद इंदौर में और भी गर्माया हुआ है।
मुस्लिम समाज की कड़ी प्रतिक्रिया
दूसरी ओर, ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने इस घड़ी को लेकर सलमान खान की आलोचना की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सलमान को शरियत का गुनहगार बताया और उनकी इस हरकत को इस्लामी नियमों के खिलाफ करार दिया।
34 लाख की घड़ी बनी चर्चा का विषय
सलमान खान की यह घड़ी सिर्फ धार्मिक कारणों से ही नहीं, बल्कि कीमत की वजह से भी सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि इस घड़ी की कीमत लगभग 34 लाख रुपये है और दुनियाभर में इसके सिर्फ 49 यूनिट्स उपलब्ध हैं।
सलमान फिर विवादों में
यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान किसी विवाद में फंसे हैं। उनकी फिल्मों या निजी जिंदगी से जुड़ी खबरें अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं। अब देखना यह होगा कि वह इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।