अमर शहीद संत कंवरराम साहब जी के जन्मोत्सव के अवसर पर दिनांक 25 मई 2025 रविवार को शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में मेले के आयोजन में संत कंवरराम साहब जी के पौत्र श्रद्धेय संत राजेश लाल जी जो कि वर्तमान में अमरावती महाराष्ट्र में स्थित संतो के दरबार में वर्तमान गद्दी नशीन है संत कंवरराम नगर युवा परिषद के सदस्यों ने पूज्य संतों से भेंट कर उनका स्वागत किया व उन्हें शाल पहना कर फलों की टोकरी भेंट की उनसे शुभआशीष प्राप्त किया इस अवसर पर
संत कंवरराम नगर युवा परिषद के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी व महासचिव अजय वलेचा सहित रायपुर शहर के विभिन्न संत महात्मा व साधु समाज के भाई साहब एवं शहर के विभिन्न पंचायतों के मुखी गण व शहर के अनेक गणमान्य नागरिक पुरुष महिलाएं व बच्चे भी उपस्थित थे
युवा परिषद के मध्यानी व वलेचा ने पूज्य संत श्रद्धेय राजेश लाल जी को संत कंवरराम नगर ( कटोरा तालाब ) स्थित संत कंवरराम चौक के हाल ही में कराए गए सौंदर्यीकरण की जानकारी दी जिस पर संतों ने चौक के नए स्वरूप की तस्वीर देखकर युवा परिषद के सदस्यों की खुले दिल से प्रशंसा की व उन्हें आशीर्वाद दिया

