भिलाई स्टील प्लांट में सुरक्षा लापरवाही: ठेका श्रमिक के झुलसने के तीन महीने बाद FIR दर्ज

 भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के उत्कल प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में जुलाई 2025 में हुई एक औद्योगिक दुर्घटना में सुरक्षा लापरवाही का मामला सामने आया है। इस हादसे में ठेका श्रमिक लुकेश पाटिल (39 वर्ष) गंभीर रूप से झुलस गए थे। करीब तीन महीने बाद अब पुलिस ने बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्ग पुलिस के मुताबिक, मामला भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 125(ए) और 287 के तहत दर्ज किया गया है। लुकेश पाटिल पिछले एक साल से भिलाई स्टील प्लांट के उत्कल प्रोजेक्ट में ठेका कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे। 25 जुलाई 2025 की सुबह उन्हें मैकेनिकल विभाग के वन टॉप बैटरी नंबर 5-6 में पाइपलाइन ज्वॉइंट से डमी हटाने का कार्य दिया गया था।

काम के दौरान सुबह लगभग 8:30 बजे, जब सुपरवाइजर ने पाइप में लगी डमी को ऊपर उठवाया, तभी गर्म और ज्वलनशील पदार्थ नीचे गिरा, जिससे लुकेश के दोनों पैर झुलस गए। उन्हें तत्काल एमएमपी-1 अस्पताल ले जाया गया और फिर सेक्टर-9 अस्पताल रेफर किया गया।

पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ठेका प्रबंधन ने आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया। शिकायत के आधार पर बीएसपी प्रबंधन और ठेका कंपनी के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।

भट्टी थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला औद्योगिक सुरक्षा और श्रमिक अधिकारों से जुड़ा गंभीर प्रकरण है। सभी जिम्मेदार अधिकारियों और सुपरवाइजर से पूछताछ की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *