पुलिस महकमे में फेरबदल की सुगबुगाहट, दो ADG की पोस्टिंग पर सस्पेंस

MP News : मध्य प्रदेश पुलिस महकमे में इन दिनों बड़े प्रशासनिक बदलावों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। मध्य प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन श्रीवास्तव 31 दिसंबर 2015 को स्पेशल डीजी (सीआईडी) के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनके स्थान पर पंकज श्रीवास्तव को प्रभार सौंपा गया है। फिलहाल पंकज श्रीवास्तव के पास एसटीएफ, नक्सल ऑपरेशन, सीआईडी और विजीलेंस समेत चार महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है।

नक्सल उन्मूलन के क्षेत्र में मिली सफलता को पंकज श्रीवास्तव के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल उन्मूलन के लिए 31 मार्च 2026 की समयसीमा तय की थी, लेकिन उससे करीब साढ़े तीन महीने पहले ही मध्य प्रदेश को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया। इसे पुलिस प्रशासन की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।

आईएएस तबादला सूची जारी होने के बाद अब MP News के तहत पुलिस विभाग की तबादला सूची का इंतजार बढ़ गया है। खास बात यह है कि दो एडीजी स्तर के अधिकारी—अंशुमान यादव और डी. श्रीनिवास वर्मा—फिलहाल बिना किसी पदस्थापना के हैं। यादव ने 1 दिसंबर और वर्मा ने 4 दिसंबर को ज्वाइनिंग दी थी। सरकार उन्हें वेतन दे रही है, लेकिन फिलहाल कोई विभागीय जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।

इस स्थिति को लेकर हाल ही में हुई आईपीएस मीटिंग में भी सवाल उठे। चर्चा इस बात की है कि जब कई अधिकारियों के पास अतिरिक्त प्रभार है, तब इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी क्यों नहीं दी जा रही। अंशुमान यादव और डी. श्रीनिवास वर्मा की पोस्टिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें जल्द ही अहम पद मिल सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *