न्यायधानी में दिनदहाड़े 1.30 लाख की लूट, बाइक सवार लुटेरों ने ड्राइवर से लूट लिए रुपए,सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई घटना

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। ताजा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है, जहां दिनदहाड़े दो बाइक सवार युवकों ने एक ड्राइवर से 1.30 लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।घटना की पूरी वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति लोरमी से बिलासपुर आया हुआ था। वह व्यापार विहार इलाके में सामान की खरीदारी करने के बाद, खरीदे हुए सामान और 1.30 लाख रुपये नकद रकम को बैग में रखकर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह मुख्य सड़क पर पहुंचा, दो बाइक सवार युवकों ने उस पर झपट्टा मारा और उसका बैग छीनकर फरार हो गए।ड्राइवर ने मौके पर शोर मचाकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में भाग निकले और आस-पास के लोग कुछ नहीं कर पाए।

घटना की जानकारी मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की गई। फुटेज में दोनों आरोपी स्पष्ट रूप से नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रैक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

तारबाहर पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिला रही है। फिलहाल मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और संदिग्ध इलाकों में पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *