RPSC Vacancy: युवाओं के लिए खुशखबरी, एग्रीकल्चर टीचर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली। RPSC Vacancy: अगर आप भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए एग्रीकल्चर टीचर के पद पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत कुल 500 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो चुकी है। जिसकी आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2025 है। ऐस में उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में चार वर्षीय ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही
बीएड की डिग्री और हिंदी देवनागरी लिपि भाषा में लिखने का अनुभव के साथ ही राजस्थानी संस्कृति का भी ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु न्यूतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही राजस्थान के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवार को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी, जबकि महिला उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट और सामान्य वर्ग की महिला को 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सामान्य, ओबीसी कैटेगरी के लोगों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपए देने होंगे, जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस,दिव्यांग को 400 रुपए देने होंगे।

RPSC Vacancy:कैसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।
इस भर्ती में OTR के जरिए आवेदन लिए जाएंगे। अगर आप रिजस्टर्ड हैं, तो अपने आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन करें।
यदि आप नए यूजर हैं, तो आपको RPSC Online के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके अंतर्गत Click Here for New Portal (via SSO) पर क्लिक करें।
यहां Register Here पर जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें। फिर लॉगइन करें।
अब फॉर्म में मांगी गई अपनी सभी जानकारी दर्ज करें।
फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
फीस भरकर फॉर्म का फाइनल प्रीव्यू सब्मिट करें।
इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *