रायपुर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक युवक की जान ले ली। यह दर्दनाक हादसा मुजगहन थाना क्षेत्र के सेजबाहर चौक के पास हुआ। सड़क पार करते समय ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, गरियाबंद निवासी उत्तम पटेल अपने दोस्त विनोद पटेल के पास रायपुर घूमने आया था। दोनों 25 अगस्त की शाम सेजबाहर चौक पहुंचे। इसी दौरान उत्तम सड़क पार कर रहा था, तभी डूंडा की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रेलर उसे कुचलते हुए निकल गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक का सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस जांच में जुटी

हादसे के बाद मृतक के दोस्त विनोद पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है।

सड़क सुरक्षा पर सवाल

यह हादसा एक बार फिर से रायपुर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की जरूरत को सामने लाता है। सेजबाहर चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात नियंत्रण की सख्त आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *