आरजेडी में बढ़ती खींचतान: तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बढ़ती अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आई है। आरजेडी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि छोटे भाई को मर्यादा का पालन करना चाहिए और बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए। यह बयान तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोप के जवाब में आया, जिसमें तेजस्वी ने कहा था कि तेज प्रताप आरजेडी में रहते हुए भी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी खड़े करते रहे हैं।

तेज प्रताप ने कहा, “छोटे भाई हैं तो उनको समझना चाहिए कि राम कौन है और लक्ष्मण कौन है। उनको मर्यादा देखनी चाहिए, बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि तेजस्वी अपनी बुद्धि और विवेक से काम कर रहे होंगे, लेकिन “हो सकता है जयचंद लोग उनको बोल रहे हों।” तेज प्रताप ने तेजस्वी के सलाहकारों पर भी कटाक्ष किया है।

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन की सीट बंटवारे की रणनीति पर तेज प्रताप ने कहा कि यह दशहरे के बाद घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, “हम जनता के लिए हैं, हमने जनता के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया है,” और साथ ही राष्ट्र को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं।

इस दौरान तेज प्रताप ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को लेकर भी तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा, “आजादी की लड़ाई में आरएसएस का कोई योगदान नहीं रहा,” और अपने आप को गांधीवादी बताते हुए महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के सिद्धांतों पर चलने वाला बताया।

तेज प्रताप यादव की इस बयानबाजी से यह साफ संकेत मिलता है कि लालू परिवार में राजनीतिक दरार गंभीर होती जा रही है, जो आगामी बिहार चुनाव में आरजेडी की विधानसभा चुनाव रणनीति और स्थिति को प्रभावित कर सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *