छत्तीसगढ़ में कोविड के बढ़ते मामले: 7 नए संक्रमित, 48 एक्टिव केस, स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर

रायपुर : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोविड-19 के मामले धीरे-धीरे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में 7 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें रायपुर से 2, बिलासपुर से 3, दुर्ग और बेमेतरा से 1-1 मरीज शामिल हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 48 हो गई है, जबकि अब तक 21 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कोविड के कुल मामलों की संख्या फिलहाल 69 है।

6 मई को आया था सबसे बड़ा उछाल

इस महीने सबसे ज्यादा मरीज 6 मई (शुक्रवार) को सामने आए थे। उस दिन अकेले रायपुर में 11, बिलासपुर में 5, और बालोद में 1 मरीज मिले थे। 17 मामलों के साथ यह नया वैरिएंट आने के बाद का अब तक का सबसे बड़ा एकदिनी आंकड़ा रहा।

प्रशासन अलर्ट मोड पर, अस्पतालों में ट्रेनिंग और मॉकड्रिल शुरू

6 मई के आंकड़ों के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सभी शासकीय अस्पतालों और हेल्थ सेंटर्स में टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें सैंपल कलेक्शन से लेकर इलाज तक के सभी पहलुओं की तैयारी शामिल है। साथ ही, संभावित आपात स्थिति से निपटने के लिए मॉकड्रिल भी की जा रही है।

इन 6 जिलों में फैला कोविड

प्रदेश में अब तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बालोद, बेमेतरा और बस्तर — कुल 6 जिलों में कोविड संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं।

जिलावार एक्टिव केस आंकड़ा

  • रायपुर: 20
  • बिलासपुर: 16
  • दुर्ग: 8
  • बालोद: 1
  • बेमेतरा: 1
  • बस्तर: 1
  • महासमुंद: 1

इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 4 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों स अपील की है कि लक्षण महसूस होने पर तुरंत जांच कराएं, और सार्वजनिक जगहों पर सतर्कता बरतें। विशेषज्ञों की मानें तो यह नया वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैल सकता है, इसलिए सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *