धान खरीदी में धांधली…डेढ़ लाख के अवैध स्टॉक पर कार्रवाई…जानें कैसे पकड़ में आया मामला और कौन है मास्टरमाइंड

CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धान खरीदी सीजन के साथ ही प्रशासन ने अवैध भंडारण और परिवहन पर शिकंजा कसना तेज कर दिया है. शनिवार को कलेक्टर के निर्देश पर दो अलग-अलग स्थानों में संयुक्त टीम ने छापेमारी कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का अवैध धान जब्त किया. इसके साथ ही जिले के सैदा धान उपार्जन केंद्र में जिला कोषालय अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर खरीदी प्रणाली की गहन समीक्षा की.

27 क्विंटल अवैध धान बरामद

पहली कार्रवाई कृषि उपज मंडी समिति जयरामनगर के अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी में की गई, जहां हेमंत नारजे के गोदाम से 67 बोरी यानी 27 क्विंटल अवैध धान बरामद किया गया. वहीं दूसरी कार्रवाई कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर के अधीन ग्राम बसहा, बेलतरा में की गई, जहां से 50 बोरी (20 क्विंटल) धान मिला. अधिकारियों ने बताया कि दोनों मामलों में मंडी अधिनियम की धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त टीम लगातार ऐसे अभियानों पर नजर रखे हुए है. कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि धान खरीदी की पूरी अवधि में अवैध भंडारण और हेराफेरी के विरुद्ध सख्त छापेमारी जारी रहेगी.

धान उपर्जन केंद्र पहुंचे जिला नोडल अधिकारी

धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और सुचारु रखने जिला कोषालय अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी बसंत गुलेरी शनिवार को सैदा स्थित धान उपार्जन केंद्र पहुंचे. उन्होंने खरीदी की संपूर्ण व्यवस्था का बिंदुवार निरीक्षण किया. गुलेरी ने खरीदे गए धान की स्टेकिंग, बारदाना उपलब्धता, तौल मशीन की गुणवत्ता, कंप्यूटर-इंटरनेट व्यवस्था, किसानों को भुगतान, हमाल व्यवस्था, डनेज, बैनर-पोस्टर और किसानों के लिए की गई अन्य सुविधाओं का बारीकी से परीक्षण किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *