राजनांदगांव: होटल मयूर में जुआ खेलते पकड़े गए 4 लोग, कांग्रेस नेता भी शामिल

राजनांदगांव होटल मयूर जुआ कांड: कांग्रेस नेता समेत 4 गिरफ्तार

राजनांदगांव। पुलिस ने गुरुवार देर रात राजनांदगांव होटल मयूर जुआ कांड का भंडाफोड़ किया। सीएसपी वैशाली जैन के नेतृत्व में कोतवाली और बसंतपुर थाने की संयुक्त टीम ने होटल के स्वीट रूम में छापा मारकर 4 लोगों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों में कांग्रेस नेता और व्यापारी शामिल

गिरफ्तार आरोपियों में कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य और व्यापारी अंगेश्वर देशमुख (47), अलख साहू (64), जगदीश प्रसाद (66) और अक्षय रायचा (43) शामिल हैं। पुलिस ने मौके से 52 पत्तियों की ताश, ₹17,670 नकद और तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज

सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि असामाजिक तत्वों और जुआरियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कांग्रेस नेता का विवादों से पुराना नाता

गिरफ्तार अंगेश्वर देशमुख पहले जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं और कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। वे सोमनी क्षेत्र के प्रभावशाली नेता हैं और कई विवादित मामलों में भी उनका नाम सामने आ चुका है।

पुलिस की सख्ती जारी

पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि जुआ और आपराधिक गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। होटल मयूर जुआ कांड ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि प्रशासन सक्रिय है और कड़े कदम उठाने के लिए तैयार है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *