PATNA: राजधानी पटना के संपतचक प्रखंड के सोहगी गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। एक पड़ोसी ने साढ़े चार साल के मासूम सिद्धार्थ का बेरहमी से लिंग काट डाला। पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डू पासवान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी फरार है।
13 अगस्त 2025 को दोपहर में सिद्धार्थ, जो अपनी नानी के घर रह रहा था, स्कूल से लौटकर घर के पास खेल रहा था। आरोपी गुड्डू पासवान ने उसे बहाने से बुलाया और इस जघन्य कृत्य को अंजाम दिया। खून से लथपथ बच्चे को देख परिवार ने उसे तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

रंजिश का बदला मासूम से:
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों परिवारों के बीच “छत पर झांकने” जैसी छोटी बात को लेकर पुरानी दुश्मनी थी, जिसका बदला आरोपी ने मासूम से लिया। यह अमानवीय कृत्य समाज में रंजिश के भयावह परिणामों को दर्शाता है।
गौरीचक थाने ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुड्डू पासवान समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। छापेमारी के बाद आरोपी को बीबीपुर गांव से गिरफ्तार किया गया। उसकी पत्नी की तलाश जारी है। पीड़ित परिवार ने आरोपी के मामा के परिवार पर भी कार्रवाई की मांग की है।