मीडिया सिटी में विधायक राजेश मूणत ने किया सामुदायिक भवन का लोकार्पण, 25 लाख की विकास निधि की घोषणा

रायपुर। रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने आज मीडिया सिटी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस भवन का शिलान्यास भी श्री मूणत ने ही किया था। कार्यक्रम में मीडिया सिटी के वरिष्ठ पत्रकार और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक मूणत ने मीडिया सिटी के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि मीडिया सिटी मेरा परिवार है और यहां जब भी सहयोग की आवश्यकता होगी, वे हमेशा साथ खड़े रहेंगे। मीडिया सिटी अध्यक्ष प्रेम पाठक द्वारा सामुदायिक भवन के विस्तार के लिए प्रथम तल पर तीन कमरों के निर्माण की मांग पर मूणत ने 25 लाख रुपये स्वीकृत किए। इसमें 5 लाख रुपये शिवालय मंदिर के फालसीलिंग और रंग-रोगन के लिए, 5 लाख रुपये मंदिर परिसर स्थित गार्डन में पेवर टाइल्स लगाने के लिए तथा 15 लाख रुपये सामुदायिक भवन के कमरों और अन्य विकास कार्यों के लिए आवंटित किए गए हैं।

कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे ने भी मीडिया सिटी के शिवालय परिसर में नया ओपन जिम स्थापित करने की घोषणा की। इस मौके पर मीडिया सिटी के सदस्य भोला राम सिन्हा को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति राज्य अलंकरण पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया गया। साथ ही, विधायक राजेश मूणत के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर केक काटकर उनका जन्मदिन भी मनाया गया। कार्यक्रम में मीडिया सिटी के संचालक मंडल समेत अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *