रायपुर। नगर निगम रायपुर की नगर निवेश विभाग की समीक्षा बैठक शनिवार को महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विभागीय अध्यक्ष मनोज वर्मा की उपस्थिति में हुई इस बैठक में शहर के विकास कार्यों और विभागीय जिम्मेदारियों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में महापौर ने तेलीबांधा से टाटीबंध तक की सड़क को नो-फ्लैक्स स्ट्रीट घोषित करने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस मार्ग पर पोस्टर, बैनर या फ्लैक्स लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इसे शीघ्र प्रभाव से लागू किया जाए।
नक्शा पास करने में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए महापौर ने कहा कि अब किसी भी आवेदक को परेशान नहीं किया जाएगा। अगर किसी नागरिक की शिकायत मिली तो आवेदक के सामने ही जिम्मेदार अधिकारी से जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी आवासीय नक्शों को एक महीने के भीतर मंजूर किया जाए, अन्यथा संबंधित नगर निवेश अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में महापौर ने यह भी कहा कि अगले 10 दिनों के भीतर प्रत्येक जोन में वेडिंग जोन चिन्हित किए जाएं, ताकि ठेला और पसरा व्यवसायियों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही शहर में चल रहे अवैध निर्माण और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
महापौर ने नागरिकों की सुविधा के लिए पंजीकृत आर्किटेक्ट्स की सूची सार्वजनिक करने को भी कहा, जिससे घर बनाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में अपर आयुक्त पंकज शर्मा, अधीक्षण अभियंता राजेश पी. नायडू, नगर निवेशक आभाष मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।