रायपुर पश्चिम को मिली 96 करोड़ की सौगात, चार बड़ी परियोजनाओं का शुभारंभ

रायपुर / पश्चिम विधानसभा क्षेत्र आज विकास की नई दिशा देखने जा रहा है। यहां एक ही दिन में लगभग 96 करोड़ रुपए की चार बड़ी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया जाएगा। इन योजनाओं का शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजेश मूणत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनकी सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ये परियोजनाएं क्षेत्र की जनता के लिए बड़ी सौगात हैं और आने वाले समय में आम नागरिकों को सीधे इसका लाभ मिलेगा।

परियोजनाओं की शुरुआत दानवीर भामाशाह वार्ड, शुक्रवारी बाजार से होगी। यहां 3.37 करोड़ रुपए की लागत से बना नया शाला भवन बच्चों को आधुनिक सुविधाओं से पढ़ाई का अवसर देगा। खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे इससे लाभान्वित होंगे।

इसके बाद ठक्कर बापा वार्ड में 19.60 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली पानी टंकी का भूमिपूजन किया जाएगा। इस योजना से क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान होगा।

सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए रिंग रोड क्रमांक-2 पर दो बड़े ओवरपास निर्माण की नींव भी रखी जाएगी। पहला ओवरपास बंगाली होटल के पास जरवाय मार्ग पर 23.89 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा, जबकि दूसरा हीरापुर चौक पर 49.40 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा।

इन चारों रायपुर पश्चिम विकास परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र की शिक्षा, पेयजल और यातायात सुविधाओं में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। यह दिन रायपुर पश्चिम के विकास इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *