राजधानी रायपुर के पंडरी इलाके में स्थित श्री शिवम कपड़ा शोरूम में लाखों की चोरी होने से व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं।
कैसे हुआ खुलासा?
शोरूम के मालिक के अनुसार, रविवार और सोमवार को बैंक बंद होने के कारण कैश दुकान में ही रखा गया था। जब मंगलवार को कैश का मिलान किया गया, तो करीब 20 लाख रुपये गायब पाए गए। मालिक ने तुरंत चोरी की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी।
CCTV फुटेज में नहीं मिला कोई सुराग
शोरूम में दो दर्जन से अधिक CCTV कैमरे लगे हैं, लेकिन रात का कोई फुटेज रिकॉर्ड नहीं हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि रात में भीतर के कैमरे बंद कर दिए जाते हैं, जिससे अफसर भी हैरान हैं। दिन के फुटेज में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आई, जिससे चोरी की पुष्टि हो सके।
पुलिस जांच में जुटी
चोरी की खबर से शहर के व्यापारी जगत में हलचल है। पुलिस का मानना है कि शोरूम भीड़भाड़ वाले इलाके में है, जहां रातभर ट्रैफिक चलता है और गार्ड भी तैनात रहते हैं। ऐसे में पुलिस को जल्द ही चोरी का सुराग मिलने और आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।