रायपुर रेलवे स्टेशन पर बनेगा एग्जीक्यूटिव लाउंज, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

Raipur Executive Lounge को लेकर यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। रायपुर रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों को अब प्लेटफॉर्म पर खड़े होकर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने एग्जीक्यूटिव पेड लाउंज का टेंडर फाइनल कर दिया है, और यह नई सुविधा अगले एक सप्ताह में शुरू हो जाएगी। इससे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित इंतजार का बेहतर विकल्प मिलेगा।

एग्जीक्यूटिव पेड लाउंज का निर्माण प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर किया जा रहा है। इसमें यात्रियों को एक घंटे के लिए 30 रुपये और दो घंटे के लिए 60 रुपये शुल्क देना होगा। यह पूरी तरह एसी लाउंज होगा, जिसमें एर्गोनॉमिक कुर्सियां, टीवी, वाई-फाई, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और खाने-पीने की सुविधा उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि यात्री यहां योग और ध्यान भी कर सकेंगे। लाउंज में हेल्दी ड्रिंक और हेल्दी फूड कैफे भी शामिल होंगे, जिससे सफर से पहले यात्री स्वास्थ्यवर्धक विकल्प चुन सकेंगे।

Raipur Executive Lounge के शुरू होने से स्टेशन की भीड़ में भी राहत मिलने की उम्मीद है। रायपुर स्टेशन हावड़ा-मुंबई रूट का एक प्रमुख जंक्शन है। यहां चार वेटिंग हॉल—दो एसी और दो नॉन-एसी—मौजूद हैं, जिनकी कुल क्षमता 1200 यात्रियों की है। हालांकि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या 70 हजार से बढ़कर एक लाख तक पहुंच जाती है, जिससे वेटिंग हॉल अक्सर भरे रहते हैं। ट्रेन लेट होने पर यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह बैठना पड़ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *