रायपुर। दिवाली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अब राजधानी रायपुर से अन्य शहरों के लिए लौटने वालों की भीड़ बढ़ गई है। इसी कारण विभिन्न रूट्स की उड़ानों के किराए में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिल्ली, बेंगलुरु, पुणे और इंदौर जैसे प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट टिकट 15 हजार रुपये से अधिक तक पहुंच चुके हैं।
दिवाली से पहले रायपुर आने वाली उड़ानों के टिकट महंगे थे, जबकि अब लौटने वाली उड़ानों की डिमांड बढ़ गई है। उत्तर भारत में छठ पूजा की तैयारियों के बीच ट्रेनें फुल हैं और भीड़भाड़ से बचने के लिए यात्री फ्लाइट का विकल्प चुन रहे हैं। इस वजह से हवाई किराए में लगातार इजाफा देखा जा रहा है।
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होने वाली ज्यादातर उड़ानों का न्यूनतम किराया 10 हजार रुपये से ऊपर पहुंच गया है। जिन रूट्स पर सिर्फ एक-दो फ्लाइट्स हैं, वहां टिकट 15 हजार से ज्यादा में मिल रहे हैं। ट्रैवल एजेंट्स का अनुमान है कि दिवाली और छठ पूजा का असर अगले 8–10 दिनों तक रहेगा।
वर्तमान किराया स्थिति:
रायपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का किराया ₹11,000 से ₹17,000 तक पहुंच गया है। बेंगलुरु ₹16,000, पुणे ₹15,000, हैदराबाद ₹14,000 से ₹17,000, और इंदौर ₹12,000 से ₹14,000 तक है। वहीं, छठ पूजा की वजह से प्रयागराज और लखनऊ रूट की टिकटें भी ₹10,000 से ₹12,000 के बीच मिल रही हैं।



















