रायपुर में कोरोना की वापसी: 2 नए संक्रमित मिले, एक्टिव केस बढ़कर 5

रायपुर। कोविड-19 की चौथी लहर दुनिया के कई देशों में एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसार रहा है। राजधानी रायपुर से दो नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कुल एक्टिव केस की संख्या 5 हो गई है। इनमें से 4 मरीज अकेले रायपुर से हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, जिन दो लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें एक 74 वर्षीय बुजुर्ग पुरुष और एक 42 वर्षीय महिला शामिल हैं। बुजुर्ग मरीज रायपुर के टाटीबंद क्षेत्र का निवासी है, जबकि महिला मरीज मोवा प्रेम नगर की रहने वाली है और मेकाहारा अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत है।

चिंता की बात यह है कि दोनों मरीजों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं पाई गई, जिससे स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। बुजुर्ग मरीज की पहचान एम्स रायपुर की कोरोना ओपीडी में हुई, जबकि महिला नर्स की रिपोर्ट रूटीन स्क्रीनिंग के दौरान मेकाहारा अस्पताल में पॉजिटिव आई।

राजधानी में धीरे-धीरे फिर से रायपुर कोरोना एक्टिव केस बढ़ने लगे हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग सतर्कता बरतें, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें। स्वास्थ्य विभाग भी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और समय-समय पर स्क्रीनिंग और निगरानी बढ़ाई जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *