रायपुर। सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश के महासचिव कनीराम ने आज राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को 23 और 24 अगस्त 2025 को रायपुर में आयोजित सहकार भारती बुनकर प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।
बैठक में उपस्थित सदस्य
इस सौजन्य भेंट में संस्था के अन्य सदस्य सुरेंद्र पाटनी, पुरूषोत्तम देवांगन, अजय अग्रवाल और सौरभ शर्मा भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्देश्य
राष्ट्रीय अधिवेशन में बुनकर प्रकोष्ठ के कार्यों और योजना की समीक्षा की जाएगी तथा राज्य और केंद्र स्तर पर बुनकर समुदाय के विकास और कल्याण के लिए सुझाव और दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
राज्यपाल की प्रतिक्रिया
राज्यपाल रमेन डेका ने इस आमंत्रण को स्वीकार किया और सहकार भारती के सदस्यों को उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।