सतनामी समाज के द्वारा गुरु घासीदास जयंती से पूर्व निकली गई भव्य शोभा यात्रा की अगुवाई कर रहे सात संतों का भव्य स्वागत रायपुर ब्राइट फाउंडेशन द्वारा अपने कार्यालय बुढ़ापारा के सामने किया गया । सभी संतों को श्रीफल देकर पुष्प वर्षा करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया । इस अवसर पर फाउंडेशन के प्रदीप गोविंद शितूत , सुषमा ध्रुव , रामभरोसा अग्रवाल , जितेंद्र सेन , चेतन चंदेल , लीला साहू , अनीता देवांगन सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे ।
प्रदीप गोविंद शितूत
अध्यक्ष
रायपुर ब्राइट फाउंडेशन , बाल समाज बुढ़ापारा रायपुर एवं
रोटरी मैत्री ट्रस्ट ( 2025 – 27 )
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर को चेयरमैन एल्युमिनी , ( 2025 – 26 )
अध्यक्ष ( 2023 – 24 )
सिटी को ऑर्डिनेटर रायपुर ( 24 – 25 )
सचिव
सौ. कुसुम ताई दाबके स्मृति पाठशाला प्रबंध समिति तात्यापारा रायपुर



















