रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने रायपुर संभाग में प्रशासनिक जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया है। हाल ही में शासन ने रायपुर के संभागायुक्त महादेव कावरे से बिलासपुर संभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया है। इसके साथ ही आयुष विभाग की संचालक डॉ. इफ्फत आरा को रायपुर संभाग का अपर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इस आदेश के बाद महादेव कावरे ने कार्यविभाजन जारी किया है, जिसके अनुसार अब रायपुर संभाग के पांच जिलों की जिम्मेदारी दो अधिकारियों के बीच विभाजित कर दी गई है। संभागायुक्त कावरे रायपुर, महासमुंद और गरियाबंद जिलों के प्रशासनिक मामलों की निगरानी करेंगे। वहीं अपर आयुक्त इफ्फत आरा बलौदाबाजार और धमतरी जिलों के प्रशासनिक कार्यों को देखेंगी।
यह कदम प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और बेहतर निगरानी के उद्देश्य से लिया गया है। नई जिम्मेदारी के साथ डॉ. इफ्फत आरा अब रायपुर संभागीय कार्यालय में नियमित रूप से कार्यभार संभालेंगी और अपने अधीनस्थ जिलों में शासन की योजनाओं और विकास कार्यों की निगरानी करेंगी।