फिर बरसे बादल, 19 जिलों में यलो अलर्ट: भोपाल, इंदौर और जबलपुर में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

MP Weather Update: मानसून के विदा होने के बाद भी मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा है। रविवार, 2 नवंबर को राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। आलीराजपुर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, देवास, धार, कटनी और नर्मदापुरम जिलों में वर्षा दर्ज की गई। सिवनी जिले के कुरई में सबसे ज्यादा 44 मिमी बारिश हुई।

तीन मौसम प्रणालियों का असर जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल मध्य प्रदेश के ऊपर कोई प्रमुख बारिश का सिस्टम सक्रिय नहीं है, लेकिन बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में लो प्रेशर एरिया सक्रिय है। साथ ही, महाराष्ट्र में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण राज्य के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश हो रही है।

19 जिलों में यलो अलर्ट जारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के 19 जिलों — नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा — में यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और कई जगह हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। इसके बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।

खरगोन रहा सबसे ठंडा, बड़वानी सबसे गर्म

रविवार को खरगोन में राज्य का सबसे कम तापमान 17°C दर्ज किया गया, जबकि रीवा, खंडवा और राजगढ़ में तापमान 17.1°C से 17.4°C के बीच रहा। वहीं, बड़वानी जिले के तालुन में अधिकतम तापमान 32.4°C रिकॉर्ड किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *