नवरात्रि पर बिहार को 7 नई ट्रेनें, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिखाई हरी झंडी

रायपुर/दिल्ली। नवरात्रि के पावन पर्व पर भारतीय रेलवे ने बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें और चार पैसेंजर ट्रेनें बिहार में चलना शुरू होंगी। अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें इस प्रकार हैं:

मुजफ्फरपुर – चरलापल्ली जंक्शन

दरभंगा – मदार जंक्शन

छपरा – आनंद विहार टर्मिनल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने संबोधन में कहा कि यह परियोजना ‘जीएसटी बचत उत्सव’ के तहत पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हुई है। उन्होंने कहा:

“नवरात्रि के पावन पर्व पर पीएम मोदी ने ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का उपहार दिया था और अब बिहार को 7 नई ट्रेनों की सौगात दी जा रही है। इसके साथ ही बिहार में रेलवे नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है।”

छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेनें

रेल मंत्री ने बताया कि छठ पूजा के दौरान बिहार के लिए 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त, 150 ट्रेनें रिजर्व रखी जाएंगी, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर संचालित किया जाएगा।

बिहार में रेल विकास और प्रोजेक्ट

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में 1,899 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन का निर्माण हुआ है। साथ ही वंदे भारत और नमो भारत ट्रेनें जैसे प्रोजेक्ट बिहार की अर्थव्यवस्था को नई गति देंगे। मंत्री ने यह भी बताया कि बिहार में एक लाख करोड़ रुपए के रेल प्रोजेक्ट वर्तमान में कार्यरत हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *