रायगढ़ पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया बाइक चोर
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिलेभर में विजुअल पुलिसिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत हाइवे और शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर रोजाना सघन वाहन जांच की जाती है। इस दौरान न सिर्फ शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई हो रही है, बल्कि लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की भी समझाइश दी जा रही है।
इसी जांच अभियान के दौरान रायगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली। भूपदेवपुर थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की एक सिल्वर-नीली मोटरसाइकिल को रोका। पूछताछ में चालक कोई खरीदी-बिक्री दस्तावेज पेश नहीं कर सका। उसने अपना नाम पुरन लाल चौहान निवासी लेबड़ा बताया। शक गहराने पर जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने ग्राम जैमुड़ा से मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली।
पुलिस ने आरोपी पुरन लाल चौहान (उम्र 29 वर्ष) को गिरफ्तार कर चोरी की हीरो होंडा पैशन प्लस बाइक (क्रमांक CG-13 H-8599) बरामद की। यह बाइक ग्राम जैमुड़ा निवासी डोलनारायण पटेल की थी, जिसकी चोरी की रिपोर्ट 23 अगस्त 2025 को दर्ज हुई थी। इस पर अपराध क्रमांक 108/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भूपदेवपुर उप निरीक्षक संजय नाग सहित टीम के प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की अहम भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस की इस तत्परता ने अपराधियों को स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून से बचना आसान नहीं है।