दिल्ली धमाके का पुलवामा कनेक्शन: तारिक से उमर तक कैसे पहुंची i-20 कार, जानिए पूरी कहानी”

Delhi Blast: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार की शाम कार के अंदर एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हुए हैं. जांच के दौरान सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. सूत्रों की मानें तो जिस i-20 कार में धमाका हुआ, उसका पुलवामा कनेक्शन भी सामने आ रहा है. कार को कई बार खरीदा-बेचा गया. नई कार को गुरुग्राम के सलमान ने खरीदी, फिर पुलवामा के रहने वाले तारिक और उसके बाद उमर तक कैसे पहुंची. यहां जानें पूरा कनेक्शन.

कार की जांच में सामने आया कि इस कार को गुरुग्राम के किसी सलमान नाम के व्यक्ति ने खरीदा था. जब पुलिस ने उसे डिटेन किया तो बताया कि वह अपनी कार डेढ़ साल पहले दिल्ली के ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी. इसके बाद जब देवेन्द्र से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कार को अंबाला में बेच दी.

पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी कार

अंबाला में कार खरीदने वाले युवक ने पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी. तारिक की कार खरीदते फोटो भी सामने आई है. जिसके बाद पुलिस अब हर एंगल से जांच करने में जुट गई है. इसी बीच सूत्रों से एक और जानकारी सामने आई कि इस कार को कश्मीर निवासी उमर उपयोग कर रहा था. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन इसका कार कनेक्शन सामने आ रहा है. फिलहाल, जांच जारी है.

पुलिस को शक, कार में था उमर

इस धमाके को लेकर खुफिया एजेंसियों को शक है कि आई-20 कार में फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद सवार था. इसका सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें उमर जैसा शख्स काला मास्क लगाए हुए दिख रहा है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कार में बैठा युवक उमर ही है. पुलिस उसका डीएनए टेस्ट करवाएगी. इसके बाद ही पुष्टि हो पाएगी कि कार में डॉक्टर उमर मोहम्मद ही सवार था या नहीं. जानकारी के अनुसार आई-20 कार ने हरियाणा से दिल्ली में बदरपुर के रास्ते प्रवेश की थी.

UAPA के तहत केस दर्ज

फिलहाल, पुलिस की जांच में जम्मू-कश्मीर के लोगों के नाम सामने आए हैं, जिसमें तारिक और उमर मोहम्मद शामिल है. दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *