बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सरेंडर किए गए नक्सलियों को रायपुर भ्रमण (एक्सपोजर विजिट) कराने और उन्हें फ्री मोबाइल देने की योजना बनाई है। सरकार का उद्देश्य है कि हथियार छोड़कर आए नक्सली शहर के विकास, टेक्नोलॉजी और प्रमुख इमारतों को देखकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।
गृहमंत्री विजय शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक सरेंडर नक्सली को मोबाइल उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपने परिजनों से संवाद कर सकें। इसके अलावा नक्सलियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने, परिजनों से मिलने की तिथियां तय करने और यदि उनके परिवारजन जेल में हैं तो उनसे मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
सरेंडर नक्सलियों के पुनर्वास केंद्रों में रहकर उनकी स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाएगा। सरकार की यह पहल हथियार छोड़कर आए व्यक्तियों को समाज में पुनः सम्मिलित करने की महत्वपूर्ण कोशिश मानी जा रही है।
गृहमंत्री विजय शर्मा वर्तमान में जगदलपुर, बीजापुर और सुकमा के दौरे पर हैं। उन्होंने पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों से बैठक की और अलग-अलग जगह जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से सीधे बातचीत की।
इस योजना के तहत बस्तर के सरेंडर नक्सली कम से कम एक बार रायपुर भ्रमण करेंगे, जहां उन्हें शहर की चमकती सड़कें, आधुनिक इमारतें और विकास की विभिन्न परियोजनाएं दिखाई जाएंगी। सरकार की यह पहल न केवल नक्सलियों को जोड़ने बल्कि क्षेत्र में शांति और पुनर्वास को भी प्रोत्साहित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।



















