छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां तेज, नए मंत्रियों के नाम चर्चा में

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने बढ़ाई उत्सुकता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा अपने अंतिम चरण में है। राज्यपाल रमेन डेका ने हाल ही में कहा था, “कुछ तो होने वाला है,” जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने जोड़ा, “राज्यपाल ने कह दिया है, तो कल कुछ बड़ा होगा।” मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी उत्सुकता बढ़ाते हुए कहा, “आप लोगों के इंतजार की घड़ी पूरी हो रही है। जल्द ही बड़ा फैसला सामने आएगा, बस देखते जाइए…”

मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां

सूत्रों की जानकारी के अनुसार, राजभवन में रेड कार्पेट बिछाने और सभी गणमान्य व्यक्तियों की सूची तैयार कर ली गई है। नए मंत्रियों के लिए तीन सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ियों की भी तैयारी की जा चुकी है। इनमें से दो गाड़ियां (CG 02 AF 0009 और CG 02 AV 0005) तैयार हैं, जबकि तीसरी गाड़ी फिलहाल ट्रायल पर है।

संभावित नए मंत्रियों के नाम

संभावित नए मंत्रियों में अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, आरंग से गुरू खुशवंत सिंह, और दुर्ग से गजेंद्र यादव शामिल हैं। इससे पहले चर्चा में अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा और राजेश मूणत के नाम भी सामने आए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *