ब्रम्हनिष्ठ सन्त सखी बाबा आसूदाराम साहिब जी के अनमोल रत्न ब्रम्हलीन मर्यादा पुरुषोत्तम सतगुरू देव भगवान सन्त सांई चाण्ड्रूराम साहिब जी कि पुण्य स्मरण सभा व अस्थि कलश दर्शन समारोह 12 नवम्बर बुधवार

सिन्धी समाज के महान सन्त शिव शान्ती आश्रम लखनऊ के पिठाधिश्वर मर्यादा पुरुषोत्तम सतगुरू देव भगवान सन्त सांई चाण्ड्रूराम साहिब जी 15 अक्टुबर 2025 को ब्रम्हलीन हो गये थे
समाचार पाकर समस्त देश विदेश के सिन्धी समाज व देशवासियों में शोक कि लहर दौड पडी
यह दुखद समाचार पाकर देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी, माननीय श्री अमीत शाह जी, दिल्ली कि मुख्यमंत्री माननीया श्रीमती रेखा गुप्ता ने पत्र द्वारा अपनी शोक संवेदना प्रकट कि
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी, अन्य मंत्रीगण, सन्तगण, साधु समाज व पुरे देश अनुयायीय व धर्म प्रेमीयो ने 16 अक्टूबर 2025 को पुज्य आश्रम साहिब लखनऊ पधार कर सन्त जी के दर्शन प्राप्त कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कि
19 अक्टूबर 2025 को माननीय श्री राजनाथ सिंह जी ने आश्रम पधार कर अपनी शोक संवेदना प्रकट कि
सिन्धी समाज के इस महान सन्त, महान पुण्य आत्मा, सन्त परिवार, समस्त अनुयायियों व धर्म प्रेमीयो के प्रति अपनी श्रद्धांजलि, शोक संवेदना प्रकट करने हेतू पुज्य सन्त जी कि अस्थि कलश दर्शन व पुण्य स्मरण सभा समारोह तारीख 12 नवम्बर 2025, बुधवार सुबह 11 बजे से अटल बिहारी वाजपेई सभागृह, मेडिकल कालेज, जेल रोड, रायपुर में रखी गयी है
सन्त बाबा आसूदाराम सेवा समिति रायपुर प्रमुख श्री राजेश अठवानी, श्री श्रीचंद काछेला, समिति के समस्त सेवादारी व समाज सेवी प्रेम प्रकाश मध्यानी आप सभी धर्म प्रेमियों से अनुरोध करते हैं उक्त समारोह में पधार कर सन्त जी के श्री चरणों में पुष्पांजलि कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें
धन्यवाद
सेवा में – सन्त बाबा आसूदाराम सेवा समिति व समस्त सिन्धी समाज रायपुर छ.ग.
सम्पर्क – राजेश अठवानी 
9827164455

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *