धन गुरु नानक दरबार से प्रभात फेरी 30 को निकाली जाएगी

प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी सिंधी कॉलोनी स्थित धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहिरिया सिंग दरबार गुरुद्वारा से 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक 7 दिन प्रभात फेरी निकलने का आयोजन किया गया है आज धन को नानक दरबार में सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष वार्ड पंचायतो के अध्यक्ष एवं समाज के प्रमुख एवं वरिष्ठ जनों महिला विंग युवा विंग की एक बैठक रखी गई जिसमें कार्यक्रम को मुर्त रूप दिया गया प्रबंधक भाई साहब मूलचंद नारवानी ने बताया जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दरबार साहिब वापस आयेगी अनेक श्रद्धालु इसमें अपनी सेवाएं देते हैं और बड़ी श्रद्धा से प्रातः 5:00 बजे निकाली जाएंगी सारी साथ संगत से अपील की है कि इस प्रभात फेरी एव इच्छा पूरक 40 दिवसीय अखंड जपजी साहिब में परिवार सहित शामिल हो कर पुण्य लाभ प्राप्त करें प्रभात फेरी के समापन के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया जाएगा रात को प्रतिदिन 8:30 बजे से कीर्तन दरबार भी सजाया जाएगा
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में दरबार के सेवादारी भाई साहब मूलचंद नारवानी,सोनू मूलचंदानी ,पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी, प्रकाश जज्ञासी ,नानक पंजवानी, राजकुमार कलवानी, दिलीप जगमलनी,राजू धामेचा, जगदीश सुखीजा, चंदू मोटवानी ,नरेश मेहरचदानी ,भोजराज नारवानी, मेघराज नारा, अशोक जज्ञासी ,जगदीश जज्ञासी, विष्णु धनवानी, सुरेश माधवानी, अशोक मतलानी, विकास बजाज, अनीता नारवानी, पलक हर्षपाल, कंचन रोहरा, ज्योति हिंदूजा,पलक माखीजा, राखी ईदनानी, वर्षा सुखीजा, कशिश जेसवानी, गंगाराम सुखीजा, बलराम रामानी ,रमेश भागवानी, अविनाश हिंदूजा एवं अनेक सेवादारी सक्रिय है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *