चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत, सांसद संतोष पांडे का कांग्रेस पर हमला

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। इस मुद्दे पर कांग्रेस विरोध में प्रदर्शन कर रही है, वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए तीखे आरोप लगाए हैं।

बीजेपी सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भूपेश बघेल और उनके बेटे ने समाज सेवा नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के खजाने को लूटने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस आज चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के समर्थन में हड़ताल कर रही है, जबकि असल में उन्होंने जनता की सेवा नहीं, बल्कि करोड़ों की हेराफेरी की है।

पांडे ने कहा, “2,500 करोड़ रुपये राज्य के खजाने में जाने की बजाय बंटवारे के जरिए निजी संपत्ति में बदल दिए गए। इस घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और 22 निलंबित आबकारी अधिकारी भी शामिल हैं। ईडी की जांच में ये सभी आरोपी पाए गए हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि भूपेश बघेल ने ‘छत्तीसगढ़िया’ के नाम पर जनता को ठगा है। “सदाचार और देव संस्कृति से जुड़ा छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार को कभी स्वीकार नहीं करेगा,” उन्होंने जोड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *