रायपुर। रायपुर गणेश स्थापना सुरक्षा को लेकर पुलिस ने इस बार खास इंतजाम किए हैं। राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव के मौके पर पुलिस कप्तान लाल उम्मेद सिंह खुद देर रात सड़कों पर उतरे और कई चौक-चौराहों पर सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने साफ कहा कि त्योहारों के दौरान बढ़ती भीड़ और देर रात तक चलने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए पुलिस की जिम्मेदारी दोगुनी हो जाती है।
कप्तान ने इस दौरान चेकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया और यातायात व थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिए कि ड्रंक एंड ड्राइव मामलों पर कड़ी कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीडिया से बातचीत में कप्तान सिंह ने बताया कि रायपुर पुलिस रोजाना अलग-अलग चौक-चौराहों पर अभियान चलाकर सड़क हादसों को रोकने की कोशिश कर रही है। इससे लोग भी ज्यादा सतर्क हुए हैं। त्योहारों के समय असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की विशेष नजर रहती है। उन्होंने कहा कि थाना स्तर से लेकर सिटी पेट्रोलिंग टीम तक को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गणेश स्थापना के अवसर पर शहर में संभावित जाम की स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। देर रात तक चलने वाले पंडालों और झांकियों में भी गश्त बढ़ा दी गई है। कप्तान ने नागरिकों से अपील की है कि त्योहार को शांति और भाईचारे से मनाएं, यातायात नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
त्योहार के इस मौके पर पुलिस की सक्रियता और कप्तान की मैदान में मौजूदगी से आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ है।