पुलिस ने म्यूल अकाउंट धोखाधड़ी में 3 आरोपी किए गिरफ्तार, 31.49 लाख की ठगी का मामला

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बड़े म्यूल अकाउंट धोखाधड़ी मामले का पर्दाफाश हुआ है। शिवरीनारायण पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने एक्सिस बैंक की शाखा में खाते खुलवाकर करीब 31 लाख 49 हजार रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोविंद पटेल (कुम्हारी, बलौदाबाजार), गौतम देवांगन (बिर्रा) और महिला आरोपी हेमलता साहू (रनपोटा, सक्ती) के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि तीनों ने 2 हजार से 5 हजार रुपये कमीशन के लालच में अपने बैंक खाते खुलवाए और उन्हें साइबर ठगों को उपयोग के लिए दे दिया। इसके बाद इन्हीं खातों के जरिए लाखों रुपये का लेन-देन किया गया।

शिवरीनारायण पुलिस को समन्वय पोर्टल के जरिए जानकारी मिली कि संदिग्ध खातों से ऑनलाइन ठगी की रकम का ट्रांजेक्शन किया गया है। जांच में साक्ष्य मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि इस मामले में अब तक 16 म्यूल अकाउंट्स को लेकर FIR दर्ज की गई है। इससे पहले 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और ताजा कार्रवाई के बाद गिरफ्तारियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। फिलहाल, एक आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *