इसदिन छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे पीएम मोदी! सीएम साय और विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने दिया न्योता

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। यहां वे रजत जयंती स्थापना दिवस समारोह में शामिल हो सकते हैं। इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को न्योता दिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी रायपुर में विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और स्थापना दिवस पर राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।

बता दें कि,1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य बने पूरे 25 साल हो जाएंगे। जिसे लेकर प्रदेश में खास आयोजन किया जाता है।  वहीं नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ विधानसभा की नई बिल्डिंग का निर्माण पूरा हो चुका है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, 1 नवंबर को पीएम मोदी के द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा।

CM साय ने दी जानकारी

 वहीं सीएम साय ने जानकारी देते हुए बताया कि, हम रजत जयंती वर्ष में है। प्रदेश के निर्माण को 25 वर्ष पूरे हुए हैं। जिसे हमने अटल निर्माण वर्ष घोषित किया है। देश के पूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने राज्य का निर्माण किया था। इस महोत्सव के लिए हमने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है और उनकी स्वीकृति मिल गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *