पीएम मोदी 22 अगस्त को बेगूसराय में करेंगे सिमरिया सिक्स लेन पुल का उद्घाटन

BEGYSARAI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त 2025 को बेगूसराय में सिमरिया के गंगा नदी पर बने एशिया के सबसे चौड़े सिक्स लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। 1,161 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस पुल में 1.865 किमी लंबा मुख्य पुल और 6.285 किमी की पहुंच सड़कें शामिल हैं।
मुख्य सचिव ने पीएम के आगमन के लिए सुरक्षा, साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने हेलीकॉप्टर हर्ल कारखाना और एनटीपीसी परिसर में हेलीपैड स्थलों का जायजा लिया। बेगूसराय सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, डीआइजी आशीष भारती, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सिमरिया रिवर फ्रंट के निरीक्षण की भी संभावना है।
34 मीटर चौड़ा पुल देश का पहला सिक्स लेन गंगा पुल
2017 में पीएम मोदी द्वारा शिलान्यासित यह 34 मीटर चौड़ा पुल देश का पहला सिक्स लेन गंगा पुल है। यह मोकामा के औंटा और सिमरिया को जोड़ता है, जिससे पटना, आरा, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, सहरसा, लखीसराय, जमुई, शेखपुरा, नवादा और गया जैसे शहरों के बीच आवागमन और व्यापार को गति मिलेगी। पुल के उद्घाटन और पीएम के आगमन से बेगूसराय में उत्साह का माहौल है। यह पुल बिहार के बुनियादी ढांचे के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *