ब्रिटेन यात्रा पर पीएम मोदी: किंग चार्ल्स और ब्रिटिश पीएम से मुलाकात में क्या होगी बातचीत, जानने के लिए बने रहें

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर रवाना हो चुके हैं। 23 से 24 जुलाई के बीच होने वाली इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है। इस अहम दौरे में पीएम राजा चार्ल्स तृतीय से भी मुलाकात करेंगे।

रणनीतिक साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत

विदेश सचिव विक्रम मिस्री के मुताबिक, इस यात्रा में व्यापार, तकनीक, सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, शिक्षा और आपसी रिश्तों को और मजबूत करने पर फोकस रहेगा। इसके साथ ही खालिस्तानी चरमपंथियों की मौजूदगी और भगोड़ों के प्रत्यर्पण जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी ब्रिटेन के व्यापारिक नेताओं से भी बातचीत करेंगे।


24 जुलाई को FTA पर होगा हस्ताक्षर

ब्रिटेन और भारत के बीच प्रस्तावित FTA के तहत भारत से चमड़ा, जूते, कपड़े जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों पर आयात शुल्क हटाने का प्रस्ताव है, वहीं ब्रिटेन से आयातित व्हिस्की और कारों को सस्ता करने पर भी विचार हो रहा है। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच व्यापार को 2030 तक 120 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इस दौरान पीएम मोदी के साथ रहेंगे।


निवेश और आपसी संबंध

ब्रिटेन भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है, जिसका एफडीआई 36 अरब डॉलर है, वहीं भारत भी ब्रिटेन में 20 अरब डॉलर का निवेश कर चुका है। पीएम मोदी और कीर स्टार्मर पिछले एक साल में दो बार मिल चुके हैं, और कई बार टेलीफोन पर भी बातचीत हुई है।


मालदीव की यात्रा भी तय

ब्रिटेन दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह दौरा राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के निमंत्रण पर हो रहा है और उनके सत्ता संभालने के बाद किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की यह पहली यात्रा होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *