Petrol Diesel Price Today: आज गुरुवार, 30 अक्टूबर 2025 को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं। हर दिन सुबह 6 बजे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी कंपनियां फ्यूल रेट्स को अपडेट करती हैं। देशभर में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
दिल्ली में पेट्रोल ₹94.77 प्रति लीटर और डीजल ₹87.67 प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल ₹103.50 और डीजल ₹90.03 प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है। कोलकाता में पेट्रोल ₹105.41 और डीजल ₹92.02 प्रति लीटर है, जबकि चेन्नई में पेट्रोल ₹101.03 और डीजल ₹92.61 प्रति लीटर पर पहुंच गया है।
अन्य शहरों के रेट
गुड़गांव में पेट्रोल ₹95.65, नोएडा में ₹94.87, बेंगलुरु में ₹102.92 और हैदराबाद में ₹107.46 प्रति लीटर है। जयपुर में पेट्रोल ₹104.72, पटना में ₹105.23 और तिरुवनंतपुरम में ₹107.48 प्रति लीटर दर्ज किया गया है। डीजल की बात करें तो गुड़गांव में ₹88.10, नोएडा में ₹88.01 और लखनऊ में ₹87.81 प्रति लीटर की कीमत है।
पेट्रोल-डीजल के रेट कैसे तय होते हैं
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के कच्चे तेल के भाव, विदेशी मुद्रा दर और टैक्स के आधार पर तय होती हैं। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए टैक्स में बदलाव होने पर कीमतों में अंतर देखने को मिलता है।
अपने शहर का रेट ऐसे जानें
ग्राहक अपने मोबाइल से भी फ्यूल रेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल, HPCL या BPCL की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जा सकता है।



















