देशभर में सोमवार सुबह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बाद इसका सीधा असर घरेलू बाजार पर दिखाई दे रहा है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं तो कई जगह मामूली गिरावट भी देखने को मिली है।
बीते 24 घंटे में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के भाव में उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई 63.92 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है। इसकी वजह से भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।
महानगरों में आज के रेट (₹/लीटर)
- दिल्ली: पेट्रोल ₹94.72, डीजल ₹87.62
- मुंबई: पेट्रोल ₹103.44, डीजल ₹89.97
- कोलकाता: पेट्रोल ₹104.95, डीजल ₹91.76
- चेन्नई: पेट्रोल ₹100.76, डीजल ₹92.35
एनसीआर शहरों में कीमतें
गुरुग्राम: पेट्रोल ₹94.57, डीजल ₹87.76
गाजियाबाद: पेट्रोल ₹94.76, डीजल ₹87.52
नोएडा: पेट्रोल ₹94.87, डीजल ₹87.82