पटेल समाज मेहनत, लगन और ईमानदारी का प्रतीक है: उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि “पटेल समाज मेहनत, लगन और ईमानदारी का प्रतीक है। समाज की वास्तविक ताकत खेती-किसानी और संगठन की एकता में निहित है।” वे पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम, कवर्धा में आयोजित पटेल (मरार) समाज जिला स्तरीय शपथ ग्रहण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 150 विद्यार्थियों, पिछले एक वर्ष में शासकीय सेवा में चयनित 15 अधिकारियों-कर्मचारियों और 53 जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समाज की मांगों को स्वीकार करते हुए उन्होंने ग्राम समनापुर में 50 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण और ग्राम जोराताल चौक पर माँ शाकंभरी देवी का भव्य चौक विकसित करने की घोषणा की। शर्मा ने कहा कि सरकार समाज की आस्था और सुविधा को ध्यान में रखकर विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कर रही है।

उन्होंने कहा कि शिक्षा और संगठन ही किसी भी समाज की प्रगति का मजबूत आधार हैं। शर्मा ने पटेल समाज से परंपरा और संस्कृति को संजोते हुए युवाओं को शिक्षा, राजनीति, खेल और अन्य क्षेत्रों में आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, नगर पंचायत बोड़ला अध्यक्ष विजय पाटिल, जिला पंचायत सभापति सुमित्रा विजय पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे। समारोह के बाद समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *