UNSC में पाकिस्तान को झटका, लश्कर कनेक्शन पर मांगा जवाब

पाकिस्तान की भारत-विरोधी रणनीति एक बार फिर उसी पर भारी पड़ गई है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की ताजा बैठक में पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय समर्थन मिलने की बजाय कड़ी फटकार झेलनी पड़ी। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए खुद को पीड़ित दिखाने की कोशिश की, लेकिन परिषद के सदस्य देशों ने उल्टे उसी से पहलगाम आतंकी हमले में लश्कर-ए-तैयबा की भूमिका पर जवाब मांगा।

बैठक में UNSC के कई सदस्य देशों ने पाकिस्तान से सीधे पूछा कि क्या लश्कर-ए-तैयबा का पहलगाम हमले से कोई संबंध है? पाकिस्तान की मंशा थी कि वह भारत के खिलाफ माहौल बनाकर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ाए, लेकिन उसकी यह चाल उलटी पड़ गई। परिषद ने उसके तर्कों को खारिज करते हुए हमले के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की।

सदस्यों ने हमले में धर्म के आधार पर पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की भी कड़ी निंदा की। यह गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन बताया गया और इसे अस्वीकार्य करार दिया गया।

यही नहीं, पाकिस्तान द्वारा हाल में किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर भी कई सदस्य देशों ने नाराजगी जताई। इसे उकसावे वाली कार्रवाई बताते हुए पाकिस्तान को संयम बरतने और भारत के साथ द्विपक्षीय बातचीत के जरिए मुद्दों को हल करने की सलाह दी गई।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *