रायपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के व्यवसायी दिनेश मिरानिया को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय स्वयं पहुंचे। उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की और माल्यार्पण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री साय ने शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना जताई और उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दिनेश मिरानिया की स्मृतियों को चिरस्थायी बनाने के लिए किसी सड़क या चौक का नामकरण उनके नाम पर करने का प्रस्ताव विचाराधीन है।
श्री साय ने इस आतंकी घटना को देश की आत्मा पर हमला बताते हुए कहा कि यह सिर्फ मिरानिया परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गहरा दुख और क्षति का क्षण है। उन्होंने कहा कि धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में शांति और पर्यटन बढ़ा था, लेकिन आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर देश को अस्थिर करने की साजिश की है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित इस कायराना हमले का जवाब देश एकजुट होकर देगा और इसके गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक किरण देव, राजेश मूणत, और संजय श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।