विजयादशमी के मौके पर शस्त्र पूजन का आयोजन, शस्त्रों की विधिवत पूजा कर की गई हर्ष फायरिंग

रायपुर। आज विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित रक्षित केंद्र में विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर रायपुर के पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेंद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ राजधानी के सभी एडिशनल एसपी, डीएसपी, थानेदार और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल हुए।

बता दें कि, कार्यक्रम की शुरुआत वेद मंत्रों के बीच हवन और पूजा-अर्चना से हुई। परंपरा के अनुसार शस्त्रों की विधिवत पूजा की गई और बलि देकर हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान पूरे परिसर में अनुशासन और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। पुलिस बल ने इसे न केवल धार्मिक आस्था का अवसर माना बल्कि इसे शौर्य, पराक्रम और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक बताया।

शस्त्र पूजन के उपरांत पुलिस विभाग के सभी वाहनों की पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने विभाग को नई ऊर्जा और मजबूती देने के उद्देश्य से तीन नए वाहन अलग-अलग थाना क्षेत्रों को सुपुर्द किए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *