आज दिनांक 30/4/2025 , बुधवार , अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में श्रद्धालुओं और आगंतुकों के लिए विशेष आम रस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि यह सेवा हर वर्ष अक्षय तृतीया के दिन की जाती है, जिससे सभी को शीतलता और आध्यात्मिक तृप्ति प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि यह दिन सनातन धर्म में अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ कार्यों, दान और तप का अक्षय फल मिलता है। यह दिन भगवान परशुराम के जन्मोत्सव, गंगा अवतरण और त्रेता युग के आरंभ के रूप में भी मान्यता प्राप्त है।
स्वामी जी ने भक्तों से आग्रह किया कि वे इस दिन को सेवा, दान और सद्कर्मों के माध्यम से सार्थक बनाएं।
इस अवसर पर आश्रम के संत मायाराम, संत राजाराम, संत गोबिंद राम व मंहंत जमना दास जीएवं अन्य भक्त उपस्थित थे । आम रस वितरण में आश्रम के सेवकों और कार्यकर्ताओं ने तन-मन से योगदान दिया ।
अक्षय तृतीया के उपलक्ष में हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आम रस वितरण
