महिला एवं बाल विकास विभाग में अफसरों के हुए ताबदले, प्रभार वाली संस्कृति यहां भी शुरू…!

 रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग में अफसरों के तबादलों की सूची जारी की गई है। सूची पर नजर डालें तो इस विभाग में भी स्वास्थ्य महकमे की तरह छोटे अफसरों को उच्च पदों पर प्रभारी बनाने वाली संस्कृति प्रारंभ हो गई है। इनमें कुछ अफसर ऐसे हैं जिन्होंने 2020–22 में नौकरी ज्वाइन की है, और उन्हें कार्यक्रम अधिकारी (DPM) का प्रभार दे दिया गया है, जबकि विभाग में बड़ी संख्या में वरिष्ठ अफसर है, वहीं कुछ जिलों में DPM का तबादला तो किया गया है, मगर वहां अफसर की पदस्थापना नहीं की गई है। इसका मतलब यह हुआ कि अब वहां नीचे के अफसर ऊपर का प्रभार देखेंगे। बहरहाल इस सूची पर डालिये एक नजर :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *