सरस्वती बघेल श्रद्धांजलि संदेश के संदर्भ में आपका भेजा गया विवरण प्राप्त हुआ। श्री अमित बघेल की माता, स्वर्गीय श्रीमती सरस्वती बघेल जी के निधन और उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए हार्दिक धन्यवाद। यह दुखद समाचार वास्तव में मन को व्यथित कर देने वाला है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मैं पूज्यपाद शंकराचार्य स्वामीश्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज के साथ पटना और जबलपुर प्रवास पर था। इसी कारण सरस्वती बघेल श्रद्धांजलि सभा और अंत्येष्टि कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हो सका, जिसका मुझे खेद है।
करीब पच्चीस वर्ष पहले पथरी निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व. दुर्गासिंह सिरमौर और उनके पूज्य ताऊ स्व. डॉ. खूबचंद बघेल के परिवार से मेरी आत्मीयता के कारण मेरा पथरी आना-जाना स्वाभाविक था। इन्हीं कारणों से स्व. सरस्वती बघेल जी, उनके पति स्व. रामकुमार बघेल और उनके ससुर स्व. जगन्नाथ बघेल सहित परिवार के अन्य सदस्यों से मेरा घनिष्ठ संबंध रहा। भाईदूज पर आयोजित होने वाले वार्षिक मातर मेला में मुझे विशेष अतिथि के रूप में सम्मान देना उनकी स्नेहपूर्ण भावना का प्रतीक था। अमित का स्वभाव तब भी उतना ही अलग और ध्यान आकर्षित करने वाला होता था।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि स्व. सरस्वती बघेल जी की आत्मा को शांति और मोक्ष प्राप्त हो। ईश्वर उन्हें अपनी शरण में स्थान दें और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।



















