बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले KK श्रीवास्तव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब उन पर धोखाधड़ी का एक नया मामला दर्ज हुआ है, जिसमें 8 करोड़ रुपये की आर्थिक अनियमितता का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, यह FIR KK श्रीवास्तव के पूर्व पार्टनर की पत्नी रत्ना यादव ने सिविल लाइन थाने में दर्ज करवाई है। एफआईआर के अनुसार, श्रीवास्तव ने अपने दिवंगत पार्टनर के साथ मिलकर अमलताश कॉलोनी में निर्माण कार्य किया था। लेकिन पार्टनर की मृत्यु के बाद उनके आश्रितों को लाभ की राशि या जमीन के बदले भुगतान नहीं किया गया।
रत्ना यादव का आरोप है कि KK श्रीवास्तव ने बंधक जमीन के एवज में भी राशि का भुगतान नहीं किया, जिससे परिवार को आर्थिक नुकसान हुआ।
पुलिस ने शिकायत पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी KK श्रीवास्तव पर अन्य आपराधिक और वित्तीय मामलों में गंभीर आरोप लग चुके हैं, और वे फिलहाल कई जांच एजेंसियों के रडार पर हैं।