NEW DELHI : आयुष मंत्रालय के तहत संचालित राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (Rashtriya Ayurveda Vidyapeeth – RAV) आगामी 18-19 अगस्त 2025 को दिल्ली के स्कोप कॉम्प्लेक्स ऑडिटोरियम, लोदी रोड में ‘Management of Illness & Wellness in Paediatrics through Ayurveda’ थीम पर अपना 30वां राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित कर रहा है।
पीएम मोदी और आयुष मंत्री का दृष्टिकोण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार स्वस्थ समाज के निर्माण में पारंपरिक चिकित्सा के महत्व को रेखांकित किया है। उन्होंने कहा है, “आयुष केवल चिकित्सा की एक प्रणाली नहीं है, बल्कि यह जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है। आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक पद्धतियों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवा के साथ एकीकृत करके, हम समाज के हर वर्ग, विशेषकर हमारे बच्चों के लिए स्वास्थ्य सुनिश्चित कर सकते हैं।”
आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव गणपतराव जाधव ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए कहा, “आयुर्वेद ने हमेशा बच्चों के स्वास्थ्य को एक स्वस्थ समाज की नींव के रूप में पोषित करने पर जोर दिया है। बाल चिकित्सा देखभाल पर RAV का आगामी राष्ट्रीय सेमिनार बच्चों में बीमारी के प्रबंधन और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए आयुर्वेद के समग्र दृष्टिकोण को उजागर करने की एक सामयिक पहल है।”
विशेषज्ञों का होगा जमावड़ा
इस सेमिनार में प्रतिष्ठित विद्वान, चिकित्सक, शोधकर्ता और छात्र एक साथ आएंगे। वे बाल स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए पारंपरिक आयुर्वेदिक दृष्टिकोणों और समकालीन साक्ष्य-आधारित पद्धतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।
आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने कहा कि यह सेमिनार अकादमिक आदान-प्रदान और पेशेवर विकास के लिए एक मूल्यवान अवसर है, जो शास्त्रीय ज्ञान और आधुनिक स्वास्थ्य सेवा की जरूरतों के बीच सेतु का काम करेगा।
क्या-क्या होगा सेमिनार में?
वैज्ञानिक शोध-पत्रों का प्रस्तुतीकरण (पेडियाट्रिक्स में आयुर्वेद)
पोस्टर प्रेजेंटेशन: युवा शोधार्थियों व चिकित्सकों के इनोवेशन
इंटरएक्टिव सत्र: बच्चों में रोग-रोकथाम और कल्याणकारी स्वास्थ्य पर चर्चा
स्मारिका और सेमिनार किट सभी प्रतिभागियों के लिए
क्रेडिट पॉइंट और प्रमाण पत्र: पंजीकृत प्रतिभागियों को
कैसे जुड़ें?
सेमिनार में भाग लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। इच्छुक प्रतिभागी निम्न लिंक पर रजिस्टर कर सकते हैं –
https://forms.gle/1dosxPcMsPC6zkRT7