बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक और वारदात सामने आई है। पुजारी कांकेर गांव में नक्सलियों ने अपने ही संगठन के पूर्व साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान भीमा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में यह हत्या की। घटना बुधवार देर रात की है, जिसके बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मामले की पुष्टि की है।
इसी बीच पुलिस को रानी बोदली कैंप से लूटे गए हथियारों में से दो हथियार बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। यह बरामदगी तिरियारपानी मुठभेड़ के दौरान हुई, जिसमें पुलिस ने तीन हथियार जब्त किए। इनमें से दो हथियार वही हैं जो साल 2007 में रानी बोदली कैंप पर हुए हमले के दौरान नक्सलियों ने लूटे थे।
एसडीओपी ने जानकारी दी कि तिरियारपानी मुठभेड़ में बरामद 7.62 एसएलआर (बाडी नंबर BZ 0304) और .303 रायफल (बाडी नंबर 16670X) रानी बोदली कैंप से लूटी गई थी। यह बरामदगी कांकेर जिला पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।